Cheen ki jansankhya kitni hai: दोस्तों चीन एक विशाल देश है जिसके बारे में, मैं आज जानकारी देने बाला हूँ. इस आर्टिकल में चीन की जनसंख्या कितनी है, चीन की जनसंख्या कितनी है 2018, चीन की आबादी कितनी, चीन की जनसंख्या कितनी है 2017 और Population of China 2019 के बारे में जानकारी देने बाला हूँ. इसके साथ ही मैं आपको चीन के बारे में कुछ रोचक जानकारी भी दूगां।
पूरे विश्व में सिर्फ ऐसे 2 देश ही है जो जनसंख्या के मामले टक्कर लेते है बो भारत और चीन है जिनकी आबादी पूरे देशों से ज्यादा है. चीन और भारत में इसको लेकर आपस में बहुत टक्कर रहती है इसलिए आज मैं ये बताऊंगा की चीन और भारत की जनसंख्या कितनी है.
पूरे विश्व में सिर्फ ऐसे 2 देश ही है जो जनसंख्या के मामले टक्कर लेते है बो भारत और चीन है जिनकी आबादी पूरे देशों से ज्यादा है. चीन और भारत में इसको लेकर आपस में बहुत टक्कर रहती है इसलिए आज मैं ये बताऊंगा की चीन और भारत की जनसंख्या कितनी है.
चीन की जनसंख्या कितनी है?
चीन की जनसंख्या बहुत तेजी से ग्रो हो रही है क्योंकि चीन की सरकार इस पर कोई प्रतिबन्ध नहीं लगाया है जैसे की भारत सरकार लगाए रक्खी है. भारत सरकार का कहना है की "छोटा परिवार, खुसी परिवार" हमारी सरकार चाहती है की भारत में सभी अपने 2 बच्चे ही पैदा करे. लेकिन चीन में ऐसा नहीं है इसलिए चीन की आबादी बहुत ज्यादा है.
चीन की जनसंख्या 2018
अब बात करें की चीन की जनसंख्या 2018 में कितनी है तो मई 2018 के आकड़ो के अनुसार, चीन की कुल जनसंख्या 1,414,536,279 (141 करोड़) है जो पूरे वर्ल्ड में चीन को पहला स्थान देता है. जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि 1950 में चीन की जनसंख्या लगभग 55 करोड़ हुआ करता था लेकिन अब 141 करोड़ से भी ज्यादा है.
चीन के बाद किस देश की जनसंख्या सबसे अधिक है
चीन के बाद दुसरे देश की बात आती है जिसकी सबसे ज्यादा जनसंख्या है. भारत एक मात्र ऐसा देश है जिसकी चीन से थोड़ी कम और सभी देशो से ज्यादा है. भारत की जनसंख्या 135 करोड़ से भी ज्यादा है. चीन की आबादी 2025 के अनुसार 1,438,835,697 होगी जिसको भारत 2025 तक आसानी से क्रॉस कर लेगा।
आने वाले सालों में चीन की जनसंख्या
- 2020 - 1.42 अरब
- 2030 - 1.44 अरब
- 2040 - 1.42 अरब
- 2050 - 1.36 अरब
- 2075 - 1.17 अरब
- 2100 - 1.02 अरब
0 Comments